ABOUT SHRI GOUTAM STENO INSTITUTE
Head of SGSI Welcome,
श्री गणेशाय नम:
"श्री गौतम स्टेनो इंस्टीट्यूट" जिसका संचालन वर्तमान में श्री सतीश गौतम सर एवं श्री रवि वर्मा सर के द्वारा किया जा रहा है, उसके मुख्य संचालक श्री सतीश गौतम सर हैं। यह संस्थान इस शहर का जाना-माना तथा वर्षों से अनन्त ऊंचाइयों को छूने वाला संस्थान है। इस संस्थान से करीब-करीब प्रत्येक वर्ष ५० से १०० विद्यार्थियों का चयन सरकारी विभागों/मंत्रालयों में होता है।
यह संस्थान सारी आवश्यक सुविधाओं से लैस है। इस संस्थान में स्टेनो शिक्षण के साथ-साथ टायपिंग भी सिखायी जाती है एवं आईटीआई (स्टेनो) में आवश्यक समस्त परीक्षाओं से परिचित कराने हेतु समय-समय पर हर हफ्ते टेस्ट लिया जाता है एवं उनका प्रिंटआऊट निकालकर उन्हें चैक भी किया जाता है। बाकी पांच दिन उस टेस्ट में रही खामियों को सुधरवाने का प्रयास भी किया जाता है। इस संस्थान में २० कम्प्यूटर वाली आधुनिक लेब उपलब्ध है जिसमें एक साथ २० विद्यार्थियों को प्रशिक्षित किया जा सकता है एवं इंटरनेट की सुविधा भी उपलब्ध है ताकि ऑनलाइन परीक्षा की तैयारी मॉक टेस्ट के द्वारा करवाई जा सके तथा ऑनलाईन टायपिंग भी करवाई जा सके।
इस संस्थान में आईटीआई, एसएससी, कोर्ट एवं अन्य संस्थाओं से संबंधित स्टेनो एवं टायपिस्ट की नौकरियों की तैयारी करवाई जाती है तथा इस वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक के द्वारा विभिन्न संस्थाओं में आने वाली नौकरियों के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई जाती है।
यह संस्थान दो शाखाओं में संचालित किया जाता है- श्री सतीश गौतम सर, प्रियदर्शनी नगर, शिवपुरी एवं श्री रवि वर्मा सर, आदर्श नगर कॉलोनी, झांसी तिराहा, शिवपुरी। इस संस्थान की आदर्श नगर कॉलोनी में उपस्थित शाखा में प्रियदर्शनी नगर में उपस्थित श्री सतीश गौतम सर के द्वारा समय-समय पर आशुलिपि का टेस्ट लिया जाता है, जिसमें कि डिक्टेशन बोलने के पश्चात् उसको टाइप करवाया जाता है तत्पश्चात् उसे चेक करके विद्यार्थियों को उनकी वर्तमान स्थिति से परिचित कराकर उन्हें और ज्यादा अच्छे से अच्छा प्रदर्शन करने की ओर प्रोत्साहित किया जाता है तथा आई.टी.आई की परीक्षा होने के पूर्व आवश्यक रूप से लगभग प्रत्येक दिन प्रत्येक विद्यार्थी का स्टेनो, टायपिंग, एवं ऐक्सल तथा वर्ड में टेबल बनाने का प्रशिक्षण भी दिया जाता है।
जैसा कि आईटीआई के नॉटिफिकेशन दिनांक ............... के अनुसार आईटीआई की परीक्षा में १०० श/मि. की स्पीड वाली डिक्टेशन को हाथ से लिखवाया जाता है, उसके लिए इस संस्थान में समस्त विद्यार्थियों को रजिस्टर एवं पेन उपलब्ध कराए जाते हैं तथा संस्थान में बोली गई डिक्टेशन को निश्चित किए गए समय के अंदर हाथ से लिखवाया जाता है।
मध्यप्रदेश शासन के लगभग सभी अनुभागों में सीपीसीटी की परीक्षा अनिवार्य किए जाने के कारण हमारे संस्थान में सीपीसीटी की विशेष तैयारी कराई जाती है। उसमें हिन्दी टायपिंग, अंग्रेजी टायपिंग एवं कम्प्यूटर दक्षता का ऑनलाइन मॉक टेस्ट कराया जाता है एवं टायपिंग भी सिखाई जाती है।
कोर्ट तथा एसएससी के लिए अलग से विशेष बैच भी बनाए जाते हैं जिनमें विशेष उसी परीक्षा के लिए स्टेनो एवं टायपिंग की तैयारी कराई जाती है।
Dir. RAVI VERMA
Our History
मध्यप्रदेश शासन के लगभग सभी अनुभागों में सीपीसीटी की परीक्षा अनिवार्य किए जाने के कारण हमारे संस्थान में सीपीसीटी की विशेष तैयारी कराई जाती है। उसमें हिन्दी टायपिंग, अंग्रेजी टायपिंग एवं कम्प्यूटर दक्षता का ऑनलाइन मॉक टेस्ट कराया जाता है एवं टायपिंग भी सिखाई जाती है।
कोर्ट तथा एसएससी के लिए अलग से विशेष बैच भी बनाए जाते हैं जिनमें विशेष उसी परीक्षा के लिए स्टेनो एवं टायपिंग की तैयारी कराई जाती है।